
भ्रष्टाचार पर चोट, युवाओं को रोजगार, और हर आपदा में तत्पर – यही है धामी मॉडल: थपलियाल
भ्रष्टाचार पर चोट, युवाओं को रोजगार, और हर आपदा में तत्पर – यही है धामी मॉडल: थपलियाल
देहरादून नगर निगम की मेयर सौरभ थपलियाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व और कार्यशैली की जमकर तारीफ की है। मेयर थपलियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी हर आपदा में स्वयं ग्राउंड ज़ीरो पर पहुंच कर स्थिति की समीक्षा करते हैं और राहत व बचाव कार्यों की अगुवाई करते हैं। उन्होंने -
*इसे "एक सच्चे जननेता की पहचान" बताया* , मेयर ने कहा,
"सिल्कयारा टनल हादसा हो, केदारनाथ पैदल मार्ग की आपदा हो, टिहरी का बूढ़ा केदार, धराली, थराली, रुद्रपुर या हरिद्वार—हर आपदा में मुख्यमंत्री धामी सबसे पहले मौके पर पहुँचे हैं। बताइए, कहां पर वह नज़र नहीं आए?"
*आपदा प्रबंधन में सुधार का दावा*
मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा कि *राज्य का आपदा प्रबंधन अब कहीं अधिक मजबूत हुआ है और इसका श्रेय धामी सरकार को जाता है*।
"*आपदाएं कह...