
भू कानून का दिख रहा असर सुखद, विपक्ष हैरान, माफियाओं मे बेचैनी:चौहान
भू कानून का दिख रहा असर सुखद, विपक्ष हैरान, माफियाओं मे बेचैनी:चौहान
देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश मे लागू सख्त भू कानून का असर दिखने लगा है और नियमों का उल्लंघन कर माफियाओं द्वारा अर्जित हजारों बीघा जमीन का राज्य सरकार में निहित होना इसका प्रमाण है। उन्होंने इस कार्यवाही को सुखद बताते हुए कहा कि यह निर्णय उन लोगों के लिए स्पष्ट संदेश है, जिन्होंने अवैध तरीके से नियमों का उल्लंघन कर भूमि की खरीद फरोख़्त की है और उनके लिए नियम तोड़ना आसान नही होगा।
पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अभी राजधानी क्षेत्र मे 900 बीघा जमींन राज्य सरकार मे निहित की गयी है और अन्य पर जांच जारी है जो कि एक बड़ी संख्या के रूप मे सामने आयेगी। उन्होंने कहा कि पर्वतीय जिलों मे कृषि भूमि खरीद पर रोक लगायी गयी है और उन मामलों पर ज...