
उतराखंड. भारी बारिश में भी धरना स्थल पर डटे रहे डायट डीएलएड प्रशिक्षित, निदेशालय पहुँचे किच्छा विधायक को बताई समस्या।*
**भारी बारिश में भी धरना स्थल पर डटे रहे डायट डीएलएड प्रशिक्षित, निदेशालय पहुँचे किच्छा विधायक को बताई समस्या।*
प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 को पूर्ण करने की अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर विगत दो सप्ताह से अधिक समय से निदेशालय में धरनारत डायट डीएलएड प्रशिक्षित आज भारी बारिश में भी डटे रहे। लगातार 2 घण्टे से ज्यादा हुई मूसलाधार बारिश की वजह से धरनास्थल पूरी तरह पानी से लबालब भर गया परन्तु डीएलएड प्रशिक्षित पानी में ही खड़े होकर शासन व प्रशासन के विरुद्ध नौकरी की मांग को लेकर लगातार नारेबाजी करते रहे।
बारिश के बीच ही निदेशालय पहुँचे भाजपा के किच्छा विधायक राजेश शुक्ला जी को बेरोजगार प्रशिक्षितों ने अपनी समस्या को विभाग के सामने रखने को कहाl जिसके बाद महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि नौकरी का मामला उच्च न्यायालय में लंबित है जिसकी सुनवाई आगामी 1 सितंबर को होना तय है और विभाग ...