
टेक होम राशन पर बोले कर्नल कोठियाल,बहनों के रोजगार की लड़ाई लड़ेगा उनका भाई: (रिटायर्ड) कर्नल अजय कोठियाल
टेक होम राशन पर बोले कर्नल कोठियाल,बहनों के रोजगार की लड़ाई लड़ेगा उनका भाई: (रिटायर्ड) कर्नल अजय कोठियाल
महिलाओं के रोजगार संकट पर जल्द फैसला न होने पर,आम आदमी पार्टी करेगी आंदोलन :आप
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल ने टेक होम राशन स्कीम पर जारी किए गए टेंडर को लेकर एक बार राज्य सरकार के निर्णय पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा मेरे उत्तराखंड में सरकार मेरी बहनों से उनका रोजगार छीन रही है, इससे ज्यादा पीड़ा देने वाली बात और क्या हो सकती है।विषम परिस्थिति में अपने कामों के बीच समय निकल कर रोजगार करने वाली हमारी मातृशक्ति के साथ राज्य सरकार छलावा कर रही जिससे सीधे तौर पर 40 हजार से ज्यादा महिलाएं प्रभावित हो रही हैं।कर्नल कोठियाल ने कहा अगर सरकार हमारी 40 हजार बहनों के रोजगार संकट को लेकर जल्द ही कोई सकारात्मक फैसला नहीं करती है तो आम आदमी पार्टी इस फैसले...