
बलात्कारी कलयुगी टीचर को जेल और सेवा समाप्त……धामी सरकार नहीं करती दरिंदगी बर्दाश्त
बलात्कारी कलयुगी टीचर को जेल और सेवा समाप्त......धामी सरकार नहीं करती दरिंदगी बर्दाश्त
सेवा में,
जिला अधिकारी,
अल्मोड़ा।
पत्रांक- विषय- महोदय, 7393 / प्रबन्ध-1/अतिथि शिक्षक / 2024-25, मौ० कमालुद्दीन, अतिथि प्रवक्ता गणित के सम्बन्ध में। दिनांक-25 अक्टूबर, 2024
उपर्युक्त विषयक सादर अवगत कराना है कि अतिथि शिक्षक (गणित) मौ० कमालुद्दीन पूर्व में रा०इ०का० भनोली से नियमित शिक्षक के आ जाने से प्रभावित हुआ था। कार्यालय के आदेश संख्या 130/सेवायें-1/2024-25 दिनांक 07 अगस्त, 2024 के द्वारा उक्त अतिथि शिक्षक का पदस्थापन रा०इ०का० कलरों, विकास खण्ड़, चौखुटिया में रिक्त पद के प्रति किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी, चौखुटिया द्वारा अपने कार्यालय पत्रांक 1146/प्रबन्ध-1/2024-25 दिनांक 24 अक्टूबर, 2024 के द्वारा अवगत कराया गया कि सामाचार पत्रों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई है कि उक्त शिक्षक ...