Sunday, December 22News That Matters

Tag: बन्द निदेशालय परिसर में भी जारी रहा डायट डीएलएड का दिन-रात का धरना

नियुक्ति की लड़ाई हुई और उग्र, बन्द निदेशालय परिसर में भी जारी रहा डायट डीएलएड का दिन-रात का धरना।

नियुक्ति की लड़ाई हुई और उग्र, बन्द निदेशालय परिसर में भी जारी रहा डायट डीएलएड का दिन-रात का धरना।

Uncategorized, उत्तराखंड, भारत
नियुक्ति की लड़ाई हुई और उग्र, बन्द निदेशालय परिसर में भी जारी रहा डायट डीएलएड का दिन-रात का धरना। नियुक्ति की मांग को और अधिक बल देने हेतु डायट डीएलएड संघ लगातार धरना प्रदर्शन कर सोई हुई सरकार को जगाने के लिए प्रयासरत। और इस क्रम में एक कदम आगे बढ़ते हुए संघ ने अपने धरना को दिन रात क्रमिक अनशन में परिवर्तित कर दिया है। विगत 19 माह से नियुक्ति की आस में धरने पर बैठे डायट डीएलएड (बीटीसी) प्रशिक्षितों का धरना प्रदर्शन और क्रमिक अनशन लगातार छठवें दिन भी, बंद निदेशालय परिसर में जारी रहा। ज्ञात हो कि डायट डीएलएड संगठन 12 अगस्त को सचिवालय कूच कर चुका है और 13 अगस्त को निदेशालय परिसर में रात 8 बजे कैंडल मार्च कर रात्रि धरना भी शुरू कर चुका है। क्रमिक अनशन पर बैठी प्रशिक्षित आरजू ने बताया कि लगातार अपनी समस्या को लेकर सभी कैबिनेट मंत्री के समक्ष जा चुके है लेकिन वहां से सिर्फ आस्वाशन की मिल...