Thursday, March 13News That Matters

Tag: बजट में पहली बार नारी शक्ति के उथान को प्रावधान : भगत

बजट में पहली बार नारी शक्ति के उथान को प्रावधान : भगत

बजट में पहली बार नारी शक्ति के उथान को प्रावधान : भगत

उत्तराखंड
बजट में पहली बार नारी शक्ति के उथान को प्रावधान : भगत    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा पेश बजट में पहली बार मुख्यमंत्री घसियारी योजना और सौभाग्यवती योजना बजट का प्रावधान कर सरकार ने नारी शक्ति के उत्थान की दिशा में ठोस कार्य किया है।उन्होंने कहा कि गैरसैण को कमिश्नरी बनाने से जहां विकास कार्यों को गति मिलेगी वहीं पर्वतीय क्षेत्र में अनेक विकास परक गतिविधियाँ भी संचालित होगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  भगत ने कहा कि भाजपा ने राज्य दिया और राजधानी दी तो साथ ही राज्य को संवारने का कार्य भी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जन भावनाओं के अनुरूप गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया और वहां पर आधारभूत ढांचे के विकास के लिए कई कदम उठाए हैं। इस दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल गैरसैंण को अलग कमिश्नरी का दर्जा देना भी है। ...