प्रदेश में मानव वन्य जीव संघर्ष की रोकथाम हेतु आमजन मानस में हो जागरूकता का प्रसार : धामी
प्रदेश में मानव वन्य जीव संघर्ष की रोकथाम हेतु आमजन मानस में हो जागरूकता का प्रसार : धामी
कौतूहलवश अथवा अति उत्साह में किसी वन्यप्राणी के पास जाने एवं फोटो खीचने आदि से बचें
गौशाला, शौचालय एवं घरों के आस-पास झाडियों की नियमित रूप से सफाई रखे एवं प्रकाश की व्यवस्था करें
लोग वन्यजीव बाहुल्य वन क्षेत्रों में अकेले जाने से बचें, यथासंभव समूह में जाये तथा इनसे गुजरते समय विशेष रूप से सतर्क रहे
बच्चों को समूह में स्कूल आने-जाने को प्रेरित किया जाय,वन क्षेत्रों से जाते समय अपने साथ यथासम्भव मजबूत छड़ी आदि साथ रखें
देहरादून सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में गुलदार द्वारा बच्चों पर आक्रमण करने की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रमुख सचिव वन श्री आर. के. सुधांशु को निर्देश दिये गये थे कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कार्ययोजना पर...