
डीएम सविन बंसल का सख्त निर्देश—जल संकट, पानी की कमी व सप्लाई समस्याओं का हर दिन उसी दिन हो त्वरित समाधान
डीएम सविन बंसल का सख्त निर्देश—जल संकट, पानी की कमी व सप्लाई समस्याओं का हर दिन उसी दिन हो त्वरित समाधान
देहरादून 03 अगस्त, 2025(सू.वि.)
मा0 मुख्यमंत्री के सुशासन एवं जनसेवा संकल्प के तहत पेयजल आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान को लेकर जिला प्रशासन प्रोएक्टिव मोड में सक्रियता से समस्याओं का निदान करने में जुटा है। विगत 14 अप्रैल से लेकर अब तक कंट्रोल रूम को पेयजल की 251 शिकायतें मिली है, जिसमें से 247 शिकायतों का समाधान कर लिया गया है।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने पेयजल से जुड़े सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि बरसात के सीजन में भी जल संकट, जल की कमी और समस्या का प्रोएक्टिव मोड में निस्तारण जारी रखे। हर दिन हर घर तक निर्बाध रूप से जलापूर्ति की जाए। जनमन की समस्या प्रशासन की समस्या है। इसमें कोई लापरवाही न...