
पहाड़ में गिरी गाड़ी एक का शव बरामद 03 लोग बहने से लापता
बता दे कि दोबाट की तरफ से धारचूला को आ रही एक आल्टो कार दोबाट और धारचूला के मध्य तपोवन के पास लगभग दो मीटर गहरी खाई से होते हुए काली नदी में गिर गई। ख़बर लिखे जाने तक कार में सवार एक व्यक्ति का शव निकाला जा चुका है।
वही कार में तीन अन्य लोगों के होने की सूचना है। जिनके काली नदी में बहने की संभावना जताई जा रही है।
शुक्रवार सायं को एक आल्टो कार दोबाट की तरफ से धारचूला को आ रही थी। दोबाट से कुछ दूर तपोवन के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई से होते हुए काली नदी में गिर गई। कार को काली नदी पार नेपाल के कु छ नागरिकों द्वारा काली नदी पर गिरते हुए देखा गया। नेपाली नागरिकों ने इसकी सूचना धारचूला के एसडीएम को दी । एसडीएम द्वारा पुलिस और एसएसबी को बताया गया।।सूचना मिलते ही एसएसबी 11वीं वाहिनी के निरीक्षक सुदर्शन सिंह, थानाध्यक्ष प्रभात कुमार, पटवारी हुकुम सिंह धामी की टीम
के नेतृत्व में पुलिस दल ...