
CM तीरथ सिंह रावत का बयान: फटी जींस, बदन दिखाना, अच्छे संस्कार नहीं हो सकते, पश्चिमी देश हमारी संस्कृति का कर रहे हैं अनुसरण और हम नग्नता के पीछे भागने में व्यस्त
उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने युवाओं के बीच सोसाइटल ब्रेकडाउन और ड्रग्स के खतरे के लिए रिप्ड जीन्स यानी फटी जीन्स को जिम्मेदार ठहराया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि पश्चिमी देश जहां हमारा अनुसरण कर रहे हैं, वहीं हम नग्नता के पीछे भागने में व्यस्त हैं.
मंगलवार को उत्तराखंड राज्य आयोग द्वारा बाल अधिकारों को संरक्षण के लिए मादक पदार्थों के दुरुपयोग पर दो दिवसीय वर्कशॉप के उद्घाटन के दौरान सीएम तीरथ सिंह रावत ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि एक महिला को कटी-फटी जीन्स पहने देख वो काफी चौंक गए थे. युवाओं में बढ़ते पश्चिमीकरण के लिए उनके माता-पिता को जिम्मेदार ठहराते हुए सीएम रावत ने कहा कि अब बच्चों को नग्न घुटने दिखाते हुए फटी डेनिम जीन्स पहनने और अमीर बच्चों की तरह दिखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. यह सब घर से नहीं आ रहा है तो क...