Tuesday, July 1News That Matters

Tag: परिवहन नियमों को ताक पर रखने वालों के लिए बुरी खबर

उत्तराखंड: परिवहन विभाग ने उतारी बाइक प्रवर्तन टीम, अब सीधे घर पहुंचेगा चालान

उत्तराखंड: परिवहन विभाग ने उतारी बाइक प्रवर्तन टीम, अब सीधे घर पहुंचेगा चालान

उत्तराखंड
देहरादून: परिवहन नियमों को ताक पर रखने वालों के लिए बुरी खबर है। अब आपको नियमों का उलंघन करने पर बिना रोके-टोके सीधे आपके घर चालान पहुंचाया जाएगा। इसके लिए देहरादून में अब परिवहन विभाग ने बाइक प्रवर्तन टीम भी उतार दी है। यह टीम आपको न रोकेगी व न ही मौके पर चालान थमाएगी, बल्कि आपका चालान सीधे घर पहुंच जाएगा।  वार की शाम तक बाइक टीम ने कुल 112 चालान किए। आरटीओ (प्रवर्तन) ने बताया कि 111 चालान दोपहिया और एक चालान विक्रम का है। अब तक परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम जीप व इंटरसेप्टर के जरिये ही चालान काट रही थी, लेकिन अब बाइक टीम भी प्रवर्तन की कार्रवाई करने लगी है।   सोमवार से मंगलवहीँ प्रारंभिक तौर पर एक टीम सोमवार व मंगलवार को शहर में उतारी गई थी, जिसके परिणाम सकारात्मक बताए जा रहे। आरटीओ (प्रवर्तन) संदीप सैनी ने बताया कि 15 चालान दुपहिया पर ट्रिपल राइडिंग, दस चालान वाहन संचालन के ...