
एम्स में पहली बार हुआ एक साथ हार्ट के ट्यूमर के अलावा बायपास सर्जरी का सफल ऑप्रेशन , परिजनों ने जताया एम्स प्रशासन का आभार ।
एम्स में पहली बार हुआ एक साथ हार्ट के ट्यूमर के अलावा बायपास सर्जरी का सफल ऑप्रेशन , परिजनों ने जताया एम्स प्रशासन का आभार ।
ऋषिकेश AIIMS, जहां एक ओर पहले उत्तराखंड के मरीजों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए दिल्ली चंडीगढ़ या लखनऊ जैसे महानगरों के अस्पतालों पर ही निर्भर रहना पड़ता था, वहीं अब उत्तराखंड में एम्स अस्पताल यहां के मरीजों के लिए वरदान साबित होने लगा है । दूर दराज पहाड़ों से आने वाले लोगों को यहां आसानी से लाईलाज बीमारी का उपचार मिल रहा है, जो किसी वरदान से कम नहीं है ।
ऋषिकेश एम्स अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजेश लाहिड़ी व उनकी टीम ने लगभग 7 घंटों तक लगातार चले ऑप्रेशन के बाद मरीज की जान बचाने में सफलता प्राप्त की है जो किसी चमत्कार से कम नहीं था ।
बताते चलें कि चमोली मैठाणा निवासी अरविंद मैठाणी को पिछले एक माह में दो बार अचानक से अटैक आने की वजह से सा...