Thursday, March 13News That Matters

Tag: धामी सरकार ही देगी मजबूत भू कानून

जनता को उम्मीद, धामी सरकार ही देगी मजबूत भू कानून, विपक्ष की झुंझलाहट राजनैतिक: भट्ट

जनता को उम्मीद, धामी सरकार ही देगी मजबूत भू कानून, विपक्ष की झुंझलाहट राजनैतिक: भट्ट

Dehradun, उत्तराखंड, रिपब्लिक स्पेशल
जनता को उम्मीद, धामी सरकार ही देगी मजबूत भू कानून, विपक्ष की झुंझलाहट राजनैतिक: भट्ट     देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने कहा कि अब तक हर वायदे पर खरा उतरे सीएम पुष्कर सिंह धामी से जनता की उम्मीद है और निश्चित रूप से राज्य के भू कानून का समाधान होगा। उन्होंने भू कानून को लेकर एकाएक कांग्रेस की सक्रियता और झुंझलाहट को राजनीति से प्रेरित बताया। भट्ट ने कहा कि भाजपा ने जन अपेक्षाओं के अनुरूप 2007 मे भी पूर्ववर्ती कांग्रेस कार्यकाल मे बने भू कानून मे संशोधन किया था। एक बार फिर राज्य के मौलिक स्वरूप को बनाये रखने तथा सांस्कृतिक सरंक्षण के लिए जन अपेक्षाओं की खातिर भू कानून मे बड़ा बदलाव कर इसे कड़ा किया जा रहा है। सीएम पुष्कर सिंह धामी इसके लिए बजट सत्र मे कानून लाने की घोषणा कर चुके हैं। ऐसे मे तय है कि राज्य का नया और कड़ा भू कानून अस्तित्व मे आने ...