
जो उत्तरप्रदेश में दाग़ी और अब मध्यप्रदेश में जिसके दामन पर दाग! शिवराज सरकार ने जिसे किया ब्लैकलिस्ट उसकी हिमायत में क्यों खड़ी हो रही है धामी सरकार?
जो उत्तरप्रदेश में दाग़ी और अब मध्यप्रदेश में जिसके दामन पर दाग! शिवराज सरकार ने जिसे किया ब्लैकलिस्ट उसकी हिमायत में क्यों खड़ी हो रही धामी सरकार?
देहरादून/ भोपाल: युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 24 हज़ार सरकारी नौकरियाँ बाँटने का दम भर रहे लेकिन सवाल है कि क्या ये नौकरियाँ दाग़ी भर्ती एजेंसी के ज़रिए बाँटी जाएँगी? अगर हाँ तो फिर यह क्यों न माना जाए कि दो-दो राज्यों में ब्लैकलिस्टिड NSEIT एजेंसी के ज़रिए युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर भ्रष्टाचार को खुला निमंत्रण देकर नौकरियाँ बँटेगी? प्रदेश के युवा इस मुद्दे पर किसी भर्ती एजेंसी से निजी खुननस या राजनीतिक मंसूबों के चलते धामी सरकार से तत्काल इस दाग़ी एजेंसी को ब्लैकलिस्ट कर बाहर का रास्ता दिखाने की माँग कर रहे बल्कि सॉलिड सबूतों के आधार पर युवा मुख्तयमंत्री से एक्शन की गुहार लगा रहे।
सबूत नंबर 1
NSEIT 2017 में ही यूपी में इस...