
देहरादून:चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन भाजपा प्रत्याशी राजपुर रोड़ विधानसभा खजानदास के पक्ष में उमड़ा ऐतिहासिक जनसैलाब
राजपुर रोड़ से भाजपा प्रत्याशी का जनसम्पर्क अभिया/जलुस डूगाँ हाऊस से घंटाघर, पल्टन बाजार, हनुमान चौक से होते हुये मोती बाजार चौक पर पहुंचा जहाँ विशाल जन शैलाव एक जन सभा के रूप में परिवर्तित हुआ। राजपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी खजानदास ने कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओ का भारी सँख्या में उपस्थित होने पर आभार जताते हुयें १४ फरवरी के दिन अधिकाधिक सख्या मे भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की, तथा हर एक कार्यकर्ता एवं मतदाता के विश्वास पर हमेशा खरा उतरने की अपनी प्रतिबद्ध को दोहराया।
इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री रविन्द्र कटारिया ने भाजपा प्रत्याशी खजानदास को परमानेन्ट विधायक बताते हुये कहा कि प्रदेश मे पुनः भाजपा की सरकार बनेगी तथा राजपुर रोड़ विधानसभा की सीट ऐतिहासिक जीत के साथ पुनः भाजपा के झोली में जायेगी और खजानदास राजपुर विधानसभा का नेतृत्व एक विधायक/ मंत्री के रूप में ही नहीं एक मुख्यमंत्...