
थाना, तहसील और अधिवक्ताओं से थक-हारकर डीएम न्यायालय पहुँचे बुजुर्गों को पहली ही सुनवाई में राहत मिली, सम्पत्ति वापस और सम्मान बहाल हुआ
थाना, तहसील और अधिवक्ताओं से थक-हारकर डीएम न्यायालय पहुँचे बुजुर्गों को पहली ही सुनवाई में राहत मिली, सम्पत्ति वापस और सम्मान बहाल हुआ
(सू.वि.),विगत दिवस डीएम ने बुजुर्ग दम्पति जिनके बेटे ने गिफ्ट डीड में सम्पति अपने नाम करवाकर बुजुर्ग माता-पिता को घर से बाहर कर दिया था। जिस डीएम ने अपने न्यायालय में पहली सुनवाई में ही गिफ्ट डीएड रद्द कर दी थी, डीएम ने आदेशों के अनुपालन में रजिस्ट्री अनुपालन ओदश पास किया है। जिला प्रशासन देहरादून सामाजिक कर्तव्य से विमुख लोगों को अपनी न्याय प्रणाली से रास्ता दिखा रहा है वहीं असहाय जरूरतमंद लोंगों को त्वरित न्याय मिल रहा है। जिलाधिकारी सविन बसंल की कार्यप्रणाली सदैव असहाय, बुजुर्ग, महिला बच्चों, जनमानस के हित में रही है। असहाय जरूरतमंदो से जुड़े विषयों पर जिला प्रशासन द्वारा सक्रिय होकर त्वरित निर्णय लिए जा रहे हैं, जिससे जनमानस के...