Thursday, March 13News That Matters

Tag: डिवाइडर कट मारने वाले दुपहिया वाहन पर लगा अंकुश.

डिवाइडर कट मारने वाले दुपहिया वाहन पर लगा अंकुश.   

डिवाइडर कट मारने वाले दुपहिया वाहन पर लगा अंकुश.  

Dehradun, उत्तराखंड, रिपब्लिक स्पेशल
  डिवाइडर कट मारने वाले दुपहिया वाहन पर लगा अंकुश. देहरादून।(सू0वि0का0) दिनांक 07 दिसंबर 2025, जिलाधिकारी सविन बंसल ने शहर में जनमानस को आवागमन हेतु सुखद, सुरक्षित, सड़क सुविधा मुहैया कराने में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत प्रत्येक कार्य को मानक के अनुरूप करवाने की कवायद शुरू की। उन्होंने रेखीय विभागों को चौक-चौराहा एवं सड़कों में अपने अपने निर्माण कार्य को युद्ध स्तर पर करने के कड़ी निर्देश दिए थे। जिसके क्रम में विभागो द्वारा तेजी से सड़क की सुधारीकरण कार्य किए गए, जिसके चलते आज शहर में तेजस रफ्तार से गुजरने वाले वाहनों पर अंकुश लग गई है। साथ ही जनमानस को आवागमन की सुखद सुविधा मिल रही है। सड़क सुधारणीकरण के अवशेष कार्यों पर भी तेजी से निर्माण कार्य जारी है, जिसके तहत राजपुर रोड एवं दिलराम चौक में डिवाइडर के निर्माण कार्य को मानक के अनुरूप बनाई जा रही है। अनियमित रूप से सड़क क...