
अधिकारियों ने उड़ाई शिक्षा मंत्री के आदेश की खिल्लियाँ, डायट डीएलएड प्रशिक्षितों का अनिश्चितकालीन धरना जारी।
अधिकारियों ने उड़ाई शिक्षा मंत्री के आदेश की खिल्लियाँ, डायट डीएलएड प्रशिक्षितों का अनिश्चितकालीन धरना जारी।
राज्य के चर्चित प्रकरण प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया आये दिन नए नए मोड़ ले रही है और हर दिन डायट डीएलएड प्रशिक्षितों की परेशानियां बढ़ती जा रही है जिससे डायट संघ में रोष का माहौल है। पहले विभाग कोर्ट का बहाना बनाकर भर्ती प्रक्रिया को टालता रहा, जिससे परेशान होकर विगत 6 अगस्त से डायट संघ अपने बैनर तले निदेशालय ने धरनारत हुए। 1 सितंबर को माननीय उच्च न्यायालय से भर्ती प्रक्रिया में राहत मिलने पर माननीय शिक्षा मंत्री जी द्वारा 20 दिनों में भर्ती पूरी करने का वादा किया था परन्तु अधिकारियों की लेट लतीफी देखकर लगता है भर्ती प्रक्रिया शायद ही तय सीमा में सम्पन्न हो पाएगी। प्राथमिक शिक्षक भर्ती में शिक्षा मंत्री जी के आदेशों के बाद भी अनुमति फ़ाइल सचिवालय स्तर पर अधिकारियों की निष्क्रियता क...