
बागेश्वर अस्पताल प्रकरण : जांच समिति की रिपोर्ट से स्वास्थ्य सचिव असंतुष्ट, जिलाधिकारी को सौंपी विस्तृत जांच
बागेश्वर अस्पताल प्रकरण : जांच समिति की रिपोर्ट से स्वास्थ्य सचिव असंतुष्ट, जिलाधिकारी को सौंपी विस्तृत जांच
बागेश्वर जिला अस्पताल में एक वर्षीय बालक शिवांग जोशी की उपचार के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के संबंध में राज्य सरकार द्वारा गंभीरता से संज्ञान लिया गया है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार, स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस प्रकरण में त्वरित एवं ठोस कार्यवाही प्रारंभ की गई है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि स्वास्थ्य जैसी अत्यंत संवेदनशील सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है, तथा प्रत्येक स्तर पर उत्तरदायित्व सुनिश्चित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार द्वारा इस प्रकरण की प्रारंभिक रिपोर्ट की समीक्षा के उपरांत यह पाया गया कि उपचार की गंभीरता अपेक्षित स्तर ...