
उत्तराखंड: 58 डॉक्टरों के तबादले, जाने सभी के नाम ओर पहाड़ से नीचे उतारे गए डॉक्टर
उत्तराखंड: 58 डॉक्टरों के तबादले, जाने सभी के नाम
ओर पहाड़ से नीचे उतारे गए डॉक्टर
कई जिलों के सीएमओ, टीबी अधिकारी बदले गए, पहाड़ से नीचे उतारे गए डॉक्टर
प्रदेश में मंगलवार को 58 डॉक्टरों के तबादले कर दिए गए। चिकित्सा स्वासथ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए। इसके तहत कई जिलों के सीएमओ, टीबी अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है
शासन ने एसीएमओ पौड़ी डॉ. कुमार खगेंद्र का तबादल प्रभारी सीएमओ हरिद्वार के पद पर कर दिया है.
थलीसैंण सीएचसी से डॉ. नमिता को ज्वालापुर सीएचसी में भेजा गया है।
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रीता बमोला को प्रेमनगर से बेस अस्पताल कोटद्वार,
सीएचसी खिर्सू के डॉ. यू वी भानुप्रिया को चमोली,
सीएचसी ब्रहमखाल उत्तरकाशी में तैनात डॉ. आस्था राठौर को सीएचसी बरौंथा देहरादून, रायपुर
सीएचसी में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉ. एसपी कुड़ियाल को प...