Saturday, February 22News That Matters

Tag: जनमानस के लिए ISBT में सुगम यातायात/आवागमन व्यवस्था का लोकार्पण इसी सप्ताह: डीएम

जनमानस के लिए ISBT में सुगम यातायात/आवागमन व्यवस्था का लोकार्पण इसी सप्ताह: डीएम

जनमानस के लिए ISBT में सुगम यातायात/आवागमन व्यवस्था का लोकार्पण इसी सप्ताह: डीएम

Dehradun, उत्तराखंड
जनमानस के लिए ISBT में सुगम यातायात/आवागमन व्यवस्था का लोकार्पण इसी सप्ताह: डीएम     देहरादून दिनांक 19 फरवरी 2025, (जि.सू.का), डीएम सविन बसंल के निर्देशन के अनुपालन में सड़क सुरक्षा के अन्तर्गत आईएसबीटी पर यातायात व्यवस्था सुचारू करने व छोटे वाहनो हेतु पार्किंग निर्माण कार्य तथा कारगी चौक की तरफ यूटर्न हेतु फ्लाईओवर सुधारीकरण कार्य को पूर्ण कर लिया गया है, जनमानस को सुगम सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी स्वयं मॉनिटिरिंग करते रहे हैं, साथ ही निर्माणधीन कार्यों का डीएम एवं एसएसपी कई बार निरीक्षण कर, कार्यों को तेजी से पूर्ण करने हेतु संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आईएसबीटी में हो रही जनमानस को समस्या के चलते, डीएम श्री बंसल ने आईएसबीटी पर यातायात प्लान के सुधारीकरण की दिशा में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे, जिसके क्रम में आईएसबीटी पर सुधारीकरण कार्य धरातल पर...