चौहान का कटाक्ष – सत्ता से दूर कांग्रेस युवाओं के हितों पर भी कर रही राजनीति
चौहान का कटाक्ष – सत्ता से दूर कांग्रेस युवाओं के हितों पर भी कर रही राजनीति
देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि यूकेएसएससी की परीक्षा नकल विहीन संपन्न हुई और एक छोटी घटना को छोड़ दिया जाए तो सरकार की नकल विरोधी मुहिम पूरी तरह से रंग ला रही है।
पार्टी मुख्यालय मे पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए चौहान ने कहा कि जांच मे यह साफ हो चुका है कि एक परीक्षार्थी को नकल कराने की कोशिश की गयी, लेकिन पेपर को आउट नही किया जा सका। हर सेंटर के बाहर कड़े इंतजाम और जैमर लगे थे। हरिद्वार के जिस सेंटर से संबंधित प्रकरण बताया जा रहा है उसे लेकर जांच एजेंसियों ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। हालांकि माफिया करतूतों को अंजाम न दे इसके लिए सतर्कता बढ़ाई गई है और सभी व्यवस्थाये चाक चौबंद है। कड़े नकल कानून का खौफ माफियाओं मे देखा जा सकता है, क्योंकि नकल की कोचिंग दे रहे मा...
