
चालदा महासू महाराज की डोली यात्रा में शामिल हुए पर्यटन मंत्री दो साल बाद समाल्टा के लिए प्रस्थान किया चालदा महाराज ने हजारों की संख्या में उमडे़ श्रद्धालु
चालदा महासू महाराज की डोली यात्रा में शामिल हुए पर्यटन मंत्री
दो साल बाद समाल्टा के लिए प्रस्थान किया चालदा महाराज ने
हजारों की संख्या में उमडे़ श्रद्धालु
देहरादून।
प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने सोमवार को जौनसार बावर क्षेत्र स्थित मोहना धाम पहुंच कर चालदा महासू महाराज के दर्शन करने के साथ-साथ डोली यात्रा में भी शामिल हुए।
चकराता स्थित जौनसार बावर क्षेत्र के मोहना धाम में सोमवार को श्री चालदा महासू महाराज के दर्शनों और उनकी पावन डोली यात्रा में शामिल होने के लिए भक्तों का अपार जनसमूह दिखाई दिया। इस पुनीत अवसर पर प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने भी इस विशाल धार्मिक आयोजन में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर सतपाल महाराज ने कहा कि महासू देवता जौनसार बाबर जनजाति क्षेत्र ह...