
चाइल्ड बैगिंग के साथ-साथ अब व्यस्क भिक्षावृत्ति पर प्रहार की तैयारी में है प्रशासन।
चाइल्ड बैगिंग के साथ-साथ अब व्यस्क भिक्षावृत्ति पर प्रहार की तैयारी में है प्रशासन।
पिछले गत 03 माह से प्राजेक्ट को धरातल पर उतारने को जुटे थे सीडीओ, समाज कल्याण अधिकारी, एमओयू हुआ सफल
देहरादून दिनांक 13 फरवरी 2025, देहरादून जिले को भिक्षावृत्ति मुक्त करने हेतु डीएम सविन बंसल के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने आज बैगर्स कार्पाेरेशन लि0 के साथ एमओयू किया है। डीएम के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी पिछले 03 माह से इस प्रोजेक्ट पर कार्य रहे थे, जो आखिरकार आज धरातल पर उतर गया है। इस प्रोजेक्ट की जिलाधिकारी स्वयं मॉनिटिरिंग कर रहे है। इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य भिक्षावृत्ति में लिप्त व्यस्क लोगों को कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर मुख्यधारा रोजगार से जोडते हुए उद्यमी बनाना है।
जिलाधिकारी ने स्वयं और अपनी जिला प्रशासन की टीम की ओर से बैगर्स कारर्पोरे...