
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि चंपावत से रिकॉर्ड जीत के लिए उत्तराखंड के डायनामिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई, तो मुख्यमंत्री ने कहा मैं अपने यशस्वी प्रधानमंत्री का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं जिनके सतत मार्गदर्शन ने मुझे इस लायक बनाया कि आज मैं उत्तराखंड की जनता के स्नेह और आशीर्वाद का पात्र हूं।
चंपावत विधानसभा उप चुनाव का परिणाम जारी हो गया है। पुष्कर सिंह धामी यहां से 55,025 वोटों से जीत दर्ज करने में सफल रहे। इसके साथ ही उत्तराखंड की राजनीति का यह युवा चेहरा अब प्रदेश का सबसे दमदार चेहरा बनकर स्थापित हो गया है। उत्तराखंड चुनाव में परंपरागत खटीमा सीट को कांग्रेस के भुवन चंद्र कापड़ी से गंवाने के बाद कुछ दिनों के लिए उनके राजनीतिक करियर पर सवाल उठाया जाने लगा था। खटीमा से सीएम धामी कांग्रेस उम्मीदवार भुवन चंद्र कापड़ी से 6579 वोटों से हारे थे। लेकिन, चंपावत विधानसभा में उन्होंने रेकॉर्ड 55 हजार वोटों से भारी जीत दर्ज कर उस हार की टीस को खत्म किया है। सीएम धामी की रेकॉर्ड जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है।
पुष्कर सिंह धामी और उनके राजनीतिक करियर के लिए यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण था। इस नजरिए से भी यह जीत काफी दमदार मानी जा सकती है। पुष्कर सिंह धामी प्रदेश की चुनाव...