
सांसद बलूनी ने पुनः राज्य सरकार को सौंपी मेडिकल उपकरणों की बड़ी खेप , साथ ही गुरु जी श्री एम. का किया आभार प्रकट
*सांसद बलूनी ने पुनः राज्य सरकार को सौंपी मेडिकल उपकरणों की बड़ी खेप सौंपी*
*उपकरणों में शामिल है 14 हजार पल्स ऑक्सीमीटर, 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और तीन मिनी ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट*
*प्रख्यात आध्यात्मिक गुरु, लेखक एवं चिंतक पद्मभूषण श्री एम. जी के माध्यम से मिली बड़ी सौगात*
उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी लगातार अपने उत्तराखंड की इस कोरोना काल मे मदद करते नज़र आ रहे है
बलूनी ने आज भी दिल्ली आवास पर मेडिकल उपकरण की एक बड़ी खेप उत्तराखंड सरकार को सौंपी। जिसमे चौदह हजार पल्स ऑक्सीमीटर, बीस ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर और तीन मिनी ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट सम्मिलित हैं।
सांसद बलूनी ने कहा कि सामग्री उपलब्ध होने पर भविष्य में भी इसी तरह मेडिकल उपकरण राज्य सरकार को सौंपे जाएंगे। सांसद बलूनी ने कहा इस कोरोना महामारी में समाज के हर वर्...