
उतराखंड:-खुल गया रोमांच का रास्ता , इतिहास को जानने का मौका
उत्तराखंड में भारत तिब्बत के बीच व्यापारिक वस्तुओं की गवाह ऐतिहासिक गर्तनग गली उत्तरकाशी के डीएम मयूर दीक्षित ने गंगोत्री नेशनल पार्क के उपनिदेशक व जिला पर्यटन विकास अधिकारी को इस विश्व प्रसिद्ध क्षेत्र को पर्यटकों के लिए खोलने के निर्देश दिए ।
आने वाले पर्यटकों से कोविड-19 एस ओ पी का पालन करने तथा भैरव घाटी के पास चेक पोस्ट बनाकर क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों का पंजीकरण करने के निर्देश दिए हैं जनपद उत्तरकाशी की भैरव घाटी के समीप गर्तनग गली मैं खड़ी चट्टानों को काटकर लकड़ी से निर्मित ट्रैक बनाया गया है
प्राचीन समय में सीमांत क्षेत्र में रहने वाले जादूग नेलांग को हरसिल क्षेत्र से पैदल मार्ग के माध्यम से जोड़ा गया था मार्ग से स्थानीय लोग तिब्बत से व्यापार भी करते थे सेना भी सीमा के निगरानी के लिए इस मार्ग का उपयोग करते थे बाद में चलन से बाहर होने पर ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया ह...