
Uttarakhand News: खटीमा से विधानसभा चुनाव में सीएम धामी को मिली हार का ग्रामीणों ने किया सामूहिक रूप से सांकेतिक जल समाधि लेकर प्रायश्चित
Uttarakhand News: खटीमा से विधानसभा चुनाव में सीएम धामी को मिली हार का ग्रामीणों ने किया सामूहिक रूप से सांकेतिकजल समाधि लेकर प्रायश्चित,
जनपद उधम सिंह नगर के सीमांत क्षेत्र खटीमा के सीमांत गांवों के लोगों ने शनिवार कोई सामूहिक रूप से सांकेतिक जल समाधि ली और सीएम पुष्कर सिंह धामी की हार का प्रायश्चित किया.
इन गांवों में मेलाघाट, सिसैया, बंधा, बलुआ, खैरानी, बगुलिया, खिलड़िया आदि जैसे कई गांवों के लोग शामिल थे. इन ग्रामीणों ने अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 7 मई को 22 पुल खिलड़िया की शारदा नहर में सांकेतिक रूप से सामूहिक जल समाधि ली. वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फोन पर ग्रामीणों से वार्ता कर उन्हें उनके क्षेत्र का पहले की तरह ही विकास करने का आश्वासन दिया.
सीएम पुष्कर सिंह धामी की हार का प्रायश्चित
खटीमा में सांकेतिक जल समाधि लेने वाले ग्रामीणों की सुरक्ष...