
उत्तराखंड कोरोना कर्फ्यू में छूट मिलने के बाद लोग उड़ा रहे हैं कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां
टिहरी जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल कैंपटीफॉल झरने में अब एक बार में 50 पर्यटक ही नहा पाएंगे।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह व्यवस्था की है।
साथ ही झरने में पर्यटक आधे घंटे ही रुक पाएंगे।
हूटर बजते ही पर्यटकों को झरने से बाहर निकलना होगा।
कोविड कर्फ्यू में छूट मिलने के बाद कैंपटीफॉल में सैर सपाटे के लिए प्रतिदिन सैकड़ों सैलानी पहुंच रहे हैं। जिला प्रशासन को शिकायत मिली है कि झरने में नहाने के दौरान पर्यटक कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है।सोशल मीडिया पर भी झरने में सैकड़ों पर्यटकों के एक साथ नहाने की फोटो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है। डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव की ओर से जारी आदेश में एसएसपी और एसडीएम धनोल्टी को कैंपटीफॉल आने वाले पर्यटकों की निगरानी करने के लिए चेक पोस्ट स्थापित करने को कहा...