
कोटद्वार: धीरेंद्र का बनाया त्रिकोण ही तय करेगा नेगी और ऋतु का राजयोग
■कोटद्वार: धीरेंद्र का बनाया त्रिकोण ही तय करेगा नेगी और ऋतु का राजयोग■
चुनाव घोषणा के समय कांग्रेस के लिए सबसे साफ़ नज़र आ रही कोटद्वार सीट मतदान की तिथि तक सबसे बड़े सियासी अंकगणित के धुंध में घिरी नज़र आई। रोचक तथ्य यह कि यहां भाजपा के बागी ने केवल भाजपा नहीं बल्कि कांग्रेस को भी नाकों चने चबाने को विवश किया।
यहां से निवर्तमान विधायक डॉ हरक सिंह रावत ने 2017 के चुनावों में 39589 मत लेकर कोटद्वार की सियासत के बड़े दरख़्त सुरेंद्र नेगी को 11048 के बड़े अंतर से झुका डाला था। उस चुनाव में पड़े लगभग 70 हज़ार मतों को इन दोनों ने ही आपस में बांटा था, बसपा की रेणु अग्रवाल महज़ 764 के आंकड़े को ही छू पाई थीं।
इस मर्तबा यहां करीब 76 हज़ार मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया, लेकिन मुख्य मुकाबला 2 नहीं 3 प्रत्याशियों के दरमियान हुआ है। भाजपा के मजबूत स्तम्भ व नगर निगम चुनाव में साढ़े तेईस हज़ार मत ...