एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा—“शहर के विकास में मनमानी निर्माण गतिविधियां बर्दाश्त नहीं, कोई समझौता नहीं किया जाएगा”
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा—“शहर के विकास में मनमानी निर्माण गतिविधियां बर्दाश्त नहीं, कोई समझौता नहीं किया जाएगा”
मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने एक बार फिर अवैध निर्माणों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए राजधानी देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में सीलिंग की कार्रवाई की है। प्राधिकरण की टीम ने सहस्त्रधारा रोड, विधौली और कंडोली क्षेत्र में चल रहे कई अवैध व्यवसायिक और आवासीय निर्माणों पर शिकंजा कसते हुए उन्हें सील कर दिया।
कार्रवाई के विवरण
प्राधिकरण की टीम ने 13 नवम्बर को विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर निम्नलिखित अवैध निर्माणों को सील किया। स्वरजीत सिंह द्वारा साईं मंदिर, विधौली रोड के निकट किए जा रहे अवैध व्यवसायिक निर्माण को संयुक्त सचिव गौरव चटवाल के आदेश पर सील किया गया। सिकन्दर द्वारा विधौली रोड साईं मंदिर के पास किए गए अवै...
