Thursday, March 13News That Matters

Tag: केदारनाथ नामांकन मे उत्साह भाजपा की बड़ी जीत का संकेत: बलूनी

केदारनाथ नामांकन मे उत्साह भाजपा की बड़ी जीत का संकेत: बलूनी

केदारनाथ नामांकन मे उत्साह भाजपा की बड़ी जीत का संकेत: बलूनी

Dehradun, उत्तराखंड, रिपब्लिक स्पेशल
केदारनाथ नामांकन मे उत्साह भाजपा की बड़ी जीत का संकेत: बलूनी   देहरादून 28 अक्टूबर। भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री अनिल बलूनी ने कहा कि केदारनाथ नामांकन मे उत्साह पार्टी उम्मीदवार की बड़ी जीत का स्पष्ट संकेत है। सभी कार्यकर्ता और स्वर्गीय शैला रानी का परिवार भी उनके क्षेत्रीय विकास के सपने पूरा करने के लिए एकजुट है । वहीं गढ़वाल लोकसभा के लोगों को भरोसा दिलाया कि एक भी सड़क वन कानूनों के कारण नहीं रुकने वाली है। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि आज वह श्रीमती आशा नौटियाल के नामांकन में शामिल हुए। इस दौरान अन्य प्रत्याशियों ने भी नामांकन किया है, लेकिन जैसा दृश्य मैने वहां पर देखा, जिस तरह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं केदारनाथ विधानसभा के आमजन बड़ी संख्या में और उत्साह के साथ हमारे उम्मीदवार के नामांकन में आए । वहीं विपक्षी नामांकन में फीका माहौल ...