
यहीं सच है : जो कह रहे है सोना पीतल में तब्दील हो गया वे लोग सुनियोजित साजिश के तहत इस प्रकार का दुष्प्रचार कर रहे हे…
केदारनाथ :जो कह रहे है सोना पीतल में तब्दील हो गया वे लोग सुनियोजित साजिश के तहत इस प्रकार का दुष्प्रचार कर रहे हे...
सोना पीतल में तब्दील हो गया जैसे आरोप के बाद बद्री केदार समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि कुछ लोग सुनियोजित साजिश के तहत इस प्रकार का दुष्प्रचार किया जा रहा है और केदारनाथ धाम जी की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं उन्होने कहा कि मैं आपके माध्यम से अवगत कराना चाहूंगा कि गत वर्ष महाराष्ट्र के एक दानी दाता ने हमसे संपर्क किया था और उन्होंने इच्छा प्रकट की थी कि वह केदारनाथ धाम का जो गर्भ ग्रह है उसको स्वर्ण मंडित कराना चाहते हैं और उन दानी दत्ता ने अपने स्तर से इस कार्य को संपन्न कराया था, संपादित कराया था, उनके खुद के ज्वेलर्स थे उन के माध्यम से कार्य कराया गया..
मंदिर समिति की इसमें यह भूमिका रही कि मंदिर समिति ने केवल उसको देख रेखा की और उसके अलावा जो प...