
किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दास्त नहीं होगीः मुख्यमंत्री
किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दास्त नहीं होगीः मुख्यमंत्री
*वर्चुअली ही मीडिया से रूबरू हुए सीएम तीरथ सिंह रावत, पत्रकारों के सवालों के दिए जवाब*
*प्रदेश में तीन मेडिकल कालेजों में जल्द शुरू हो जाएगा काम*
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत मीडिया से वर्चुअली रूबरू हुए। उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण पर सरकार का फोकस है। कहा कि प्रदेश में रूद्रपुर, हरिद्वार व पिथोरागढ़ में मेडिकल कालेज पर जल्द काम शुरू हो जाएगा।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य, शिक्षा, यातायात, पेयजल जैसी सुविधाओं की बेहतरी के साथ ही पलायन पर कैसे रोक लगाई जाए, इस दिशा में हमारी सरकार काम कर रही है। नई संभावनाएं तलाशने के लिए हर विभाग से फीडबैक लिया जा रहा...