
कल दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया करेंगे वर्चुअली नवपरिवर्तन संवाद की शुरुआत,पूरे प्रदेश में वर्चुअली जुड़ेंगे आप कार्यकर्ता
*कल दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया करेंगे वर्चुअली नवपरिवर्तन संवाद की शुरुआत,पूरे प्रदेश में वर्चुअली जुड़ेंगे आप कार्यकर्ता : नवीन पिरशाली,आप प्रवक्ता*
*आगामी चुनावों के लिए कल से आप का वर्चुअली नवपरिवर्तन संवाद शुरू,10 जनवरी से 16 तक आप के बड़े नेता जनता से करेंगे संवाद:नवीन पीरशाली,आप प्रवक्ता*
आप पार्टी उत्तराखंड में नवपरिवर्तन संवाद के तहत 10 जनवरी से डिजिटल नवपरिवर्तन संवाद का अयोजन करने जा रही है, जिसकी शुरुआत दिल्ली के उपमुख्यत्री मनीष सिसोदिया जी कल वर्चुअली नवपरिवर्तन संवाद से करेंगे। 6 दिनों तक यह नवपरिवर्तन संवाद डिजिटली आयोजित किए जाएंगे ,जो पूरे 6 दिनों तक अलग अलग आप के वरिष्ठ नेताओं द्वारा आयोजित की जाएंगी।
आप प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि आप पार्टी डिजिटली संवाद शुरु करने वाली पहली राजनीतिक पार्टी है जो कोविड के नियमों को ध्यान में र...