Tuesday, July 1News That Matters

Tag: कर्नल कोठियाल के लिए जनता से मांगे वोट: आप

राखी बिडलान ने गंगोत्री में कई गांवों में किया डोर टू डोर प्रचार,कर्नल कोठियाल के लिए जनता से मांगे वोट: आप

राखी बिडलान ने गंगोत्री में कई गांवों में किया डोर टू डोर प्रचार,कर्नल कोठियाल के लिए जनता से मांगे वोट: आप

उत्तराखंड
  राखी बिडलान ने गंगोत्री में कई गांवों में किया डोर टू डोर प्रचार,कर्नल कोठियाल के लिए जनता से मांगे वोट: आप दिल्ली की डिप्टी स्पीकर राखी बिडलान इन दिनों गंगोत्री विधानसभा में डोर टू डोर प्रचार कर रही हैं और कर्नल कोठियाल के पक्ष में वोट की अपील कर रही है । आज राखी बिडलान गंगोत्री विधानसभा की ऊपरीकोट,भारन गांव,निसमोर ,सालड और ग्यानजा पहुंची जहां उन्होंने लोगों से मुलाकात की और डोर टू डोर प्रचार किया । उन्होंने आप पार्टी की नीतियां से लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी जो कहती है वह करके दिखाती है । हमने दिल्ली में जनता से कई वादे किए ,लेकिन उससे ज्यादा काम करके दिखाया । इसलिए जनता ने हमको दिल्ली में तीसरी बार सरकार बनाने का मौका दिया । आज दिल्ली की जनता कांग्रेस बीजेपी को भूल चुकी है क्योंकि दोनों ने ही बराबरी से दिल्ली की जनता को छलने का काम किया। उन्होंने आगे कह...