
तो कर्ज लेकर घी पी रही धामी सरकार: कैग रिपोर्ट में खुलासा 66 हजार करोड़ का क़र्ज़ ओर विकास दर धराशायी!
कर्ज लेकर घी पी रही धामी सरकार: कैग रिपोर्ट में खुलासा 66 हजार करोड़ का क़र्ज़ ओर विकास दर धराशायी!
देहरादून
: चुनाव लगभग नज़दीक है लिहाजा आए दिन भाजपा की सरकार में नए मुख्यमंत्री बने पुष्कर सिंह धामी कोई न कोई आर्थिक पैकेज बांटने की घोषणा कर रहे।
बता दे कि मुख्यमंत्री धामी ने पिछले 40 दिनों में 700-750 करोड़ के चार पैकेज की घोषणा कर चुके हैं। जाहिर है बिना भ्रष्टाचार ज़रूरतमंद लोगों तक यह आर्थिक मदद पहुँचेगी तो फ़ौरी राहत ही सही लेकिन राहत मिलेगी। धामी सरकार की चुनाव से चार महीने पहले दिख रही यह दरियादिली एकबारगी यह भ्रम भी पैदा करती है कि राज्य की आर्थिक तौर पर तंदुरुस्त है। जबकि हकीकत बिलकुल इसके उलट है और वित्त वर्ष 2019-20 को लेकर आई कैग की रिपोर्ट इसकी तस्दीक़ करती है। उसके बाद तो कोरोना ने आर्थिक सेहत और बिगाड़ने का ही काम किया है।
कैग की रिपोर्ट राज्य सरकार के कर्...