एमडीडीए शहर को नये सिरे से बसाने और भविष्य की जरूरतों को पूरा करने की दिशा में मास्टर प्लान 2041 पर काम कर रहा है
एमडीडीए शहर को नये सिरे से बसाने और भविष्य की जरूरतों को पूरा करने की दिशा में मास्टर प्लान 2041 पर काम कर रहा है
बंशीधर तिवारी: दून को संवारने में जुटा ‘एक शिल्पी‘
देहरादून। शहर का स्वरूप पिछले एक दशक में तेजी से बदला है। यहां बड़ी संख्या में प्रदेश और बाहरी इलाकों से लोग बसे हैं। ऐसे में शहर का आकार और जनसंख्या घनत्व भी बढ़ गया। आबादी बढ़ने के साथ ही यहां चुनौतियां भी बढ़ी हैं। शहर का विस्तार हुआ है और हरियाली कम होने के साथ प्रदूषण भी बढ़ा है। इन चुनौतियों से पार पाने के लिए एक वृहद योजना पर काम कर रहा है एमडीडीए। एमडीडीए देहरादून और मसूरी के ऐतिहासिक और पौराणिक स्वरूप के साथ ही इन शहरों को स्वच्छ, सुंदर और हरियाली युक्त बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। ‘ग्रीन दून, क्लीन दून‘ की इस अवधारणा के पीछे एक शिल्पी यानी एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी की दूरदर्शी सोच, ...