
कार्मिकों के मुद्दे पर कुरुक्षेत्र: धामी सरकार थमा रही ‘कमेटी झुनझुना’ कांग्रेस ने कहा- कर्मचारियों के हितों से पीठ फेर कुंभकर्णी नींद सोई सरकार
देहरादून: ऋषिकेश में तीन दिवसीय मंथन शिविर आयोजित कर 2022 में जीत के लिए अमृत खोज रही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आक्रामक होकर कर्मचारियों की नाराज़गी का मुद्दा उठा लिया है। ऐसे समय जब सीएम पुष्कर सिंह धामी कर्मचारियों की हर समस्या का समाधान कमेटी बनाकर खोज रहे, तब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का आक्रामक होकर डीए और वेतन विसंगति सहित पुलिस ग्रेड पे और गेस्ट टीचर्स का मुद्दा उठाकर पार्टी के बदले तेवरों का इशारा कर रहा है।
दरअसल चुनावी साल है और धामी सरकार सरकारी कर्मचारियों से लेकर उपनल कर्मियों की विभिन्न माँगों के मोर्चे पर घिरती जा रही है। साढ़े चार साल से मांगों पर अमल का इंतजार करते कर्मचारी अब चुनाव सामने देखकर सरकार पर दबाव बनाने में जुट गए हैं। इसलिए सरकार भी किसी भी कर्मचारी तबके की माँग उठती है तो उसे कमेटी या सब-कमेटी बनाकर दबाने का दांव चल दे रही है। सोमवार को पूर्व स...