
उत्तराखंड 23 अगस्त से आहुत होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र में आने के लिए विधायकों को आरटीपीसीआर टेस्ट कराकर आना होगा
उत्तराखंड 23 अगस्त से आहुत होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र में आने के लिए विधायकों को आरटीपीसीआर टेस्ट कराकर आना होगा
देहरादून 13
23 अगस्त से आहुत होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र के लिए की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था तथा आनुषंगिक व्यवस्थाओं पर विचार-विमर्श हेतु विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल के सभापतित्व में विधान सभा भवन में आज उच्च अधिकारियों के संग बैठक आहूत की गई।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कोविड-19 महामारी में विधान सभा भवन में सत्र को भलीभाँति चलाए जाने के लिए सभी अधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा की।
इस अवसर पर बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष द्वारा विधानसभा सचिवालय और पुलिस विभाग के अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाकचौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सत्र के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं को भी जल्द से जल्द पूरा करने को कहा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए उन्हों...