
उत्तराखंड से बड़ी खबर किसानो के पैसों से अफसरों ने किया हवाई सफर
उत्तराखंड से बड़ी खबर
किसानो के पैसों से अफसरों ने किया हवाई सफर
ख़बर ये है कि उत्तराखंड में किसानों, सहकारिता से जुड़े जनप्रतिनिधियों की ट्रेनिंग, स्किल डेवलपमेंट को बनाए गए प्रादेशिक कोऑपरेटिव यूनियन (पीसीयू) में करोड़ों की हेराफेरी की गई है। धान खरीद का पैसा अफसरों के टूर, हवाई टिकटों तक पर खर्च हुआ। करोड़ों के हुए गबन का मामला अब पुलिस जांच तक पहुंच गया है..
ख़बर है कि पीसीयू में बोर्ड का गठन होने से पहले जमकर वित्तीय गड़बड़ियां, घपले हुए। किसानों की धान खरीद को बैंकों से ओवरड्रा कर लिए गए पैसे का जमकर दुरुपयोग हुआ
पीसीयू के गठन के दौरान शुरू हुए इन घपलों पर बोर्ड के अस्तित्व में आने के बाद से खुलासे शुरू हुए। पीसीयू ने किसानों से धान खरीद का काम अपने हाथ में लिया। धान खरीद केंद्रों से किसानों से धान खरीदा। धान खरीद को बैंकों से लिए गए पैसे को
अफसरों ने दूसरे कामों...