
उत्तराखंड में बालश्रम और भिक्षावृत्ति के खिलाफ बड़ा अभियान
उत्तराखंड में बालश्रम और भिक्षावृत्ति के खिलाफ बड़ा अभियान
देहरादन दिनांक 22 फरवरी 2025,(स.ूवि), मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार पुष्कर सिंह धामी के भिक्षावृत्तिमुक्त उत्तराखण्ड सोच पर जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल निरंतर आगे बढ रहे हैं।
जिलाधिकारी निर्देशन में आज दिनांक 22/02/2025 को बालश्रम मे लिप्त एक बालिका व चार बालकों को सेलाकुई से भिक्षावृत्ति रेस्क्यू टीम देहरादून द्वारा रेस्क्यू किया गया बच्चों कि प्राथमिकी व मेडिकल करवा कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसमें एक बालिका को राजकीय बालिका निकेतन में ओर चार बालक को समर्पण (खुला आश्रय) में रखवाए गए।
वहीं भिक्षावृत्ति/कूड़ा बीनने में लिप्त एक बालक एक बालिका को माता वाला बाग, लालपुल से भिक्षावृत्ति में व तीन बालकों को बाल श्रम करते हुये राजीव नगर डंाडा,जैन प्लॉट से भिक्षावृत्ति रेस्क्यू टीम देहरादून द्वारा रेस्...