
उत्तराखंड में उठा सवाल क्या मुख्यमंत्री से बड़े हो गये राज्य के नोकरशाह ? उत्तराखण्ड जनरल ओबीसी इम्पलाईज एसो0 के प्रान्तीय अध्यक्ष दीपक जोशी ने क्यो जताया कडा ऐतराज पढे पुरी रिपोर्ट
प्रदेश के सभी विभागों में पदोन्नति के समस्त रिक्त पदों को 15 अगस्त, 2021 तक हर हाल में भर लिये जाने के मुख्यमंत्री की अपेक्षाओं के क्रम में अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री द्वारा निर्गत स्पष्ट निदेर्शों को भी कई विभागों के सचिवों, विभागाध्यक्षों द्वारा नजरअंदाज कर दिये जाने तथा विभागीय पदोन्नति से कामिर्कों को अनावश्यक रूप से वंचित रखे जाने पर उत्तराखण्ड जनरल ओबीसी इम्पलाईज एसोसिएशन द्वारा कडा ऐतराज किया है।
एसोसिएशन के प्रान्तीय अध्यक्ष दीपक जोशी एवं वीरेन्द्र सिंह गुसाई द्वारा मुख्यमंत्री के आदेशों का निर्धारित समय पर कई विभागो के सक्षम अधिकारियों द्वारा अनुपालन न करने को आदेशों की अवहेलना माना है
तथा सवालिया निशान लगाया गया है कि ऐसे अधिकारियों के विरूद्ध मुख्यमंत्री कोई जबावदेही तय करेंगे या नियत समयावधि में पदोन्नति के सभी पदों का भरे जाने का आदेश सिर्फ दिखावा भर था।
...