Friday, March 14News That Matters

Tag: उत्तराखंड: टिहरी के पिता और दो पुत्रों ने रचा इतिहास

उत्तराखंड: टिहरी के पिता और दो पुत्रों ने रचा इतिहास, टिहरी झील को तैरकर इतने घंटे में किया पार

उत्तराखंड: टिहरी के पिता और दो पुत्रों ने रचा इतिहास, टिहरी झील को तैरकर इतने घंटे में किया पार

उत्तराखंड
उत्तराखंड: टिहरी के पिता और दो पुत्रों ने रचा इतिहास, टिहरी झील को तैरकर इतने घंटे में किया पार उत्तराखंड में जिस टिहरी झील को देखने से ही डर लगता है, उसे पिता ने दो बेटों के साथ तैरकर पार कर दिया। करीब सवा 12 किलोमीटर की दूरी को उन्होंने सवा चार घंटे में पूरा कर लिया। ये कारनामा टिहरी के प्रतापनगर के मोटणा गांव निवासी निवासी त्रिलोक सिंह रावत (49 वर्ष) ने अपने दो बेटों ऋषभ (18 वर्ष) और पारसवीर (15 वर्ष) के साथ तैरकर दिखाया।   टिहरी झील करीब बयालीस वर्ग किमी लंबी है। इसे तैर कर पिता और दो बेटों ने इतिहास रच दिया। दोनों पुत्रों ने जहां यह दूरी साढ़े तीन घंटे, वहीं पिता ने सवा चार घंटे में इसे तय किया। किसी भी व्यक्ति ने पहली बार टिहरी झील में तैर कर इतनी दूरी तय की है। इसके लिए विधिवत रूप से जिला प्रशासन से अनुमति ली गई थी। त्रिलोक सिंह रावत का कहना है कि अपनी प्रतिभा को दिखान...