
उतराखंड. धोखाधड़ी के मामले में उत्तरकाशी पुलिस ने एक अभियुक्त को किया दिल्ली से गिरफ्तार*
धोखाधड़ी के मामले में उत्तरकाशी पुलिस ने एक अभियुक्त को किया दिल्ली से गिरफ्तार
एंकर- माह फरवरी 2021 में *वादी हितेश सेमवाल पुत्र पारेश्वर प्रसाद सेमवाल निवासी लदाडी उत्तरकाशी* द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर अज्ञात नम्बर से कॉल कर क्यू0आर0 कोड को स्कैन कर 90,000 रु0 की धनराशि के धोखाधड़ी के सम्बन्ध मे एक लिखित तहरीर दी गई थी जिसके आधार पर थाना कोतवाली उत्तरकाशी पर तत्काल धारा 420 भादवि के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया था,मामला साइबर ठगी से सम्बन्धित होने के कारण पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा मामले को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी व थानाध्यक्ष कोतवाली उत्तरकाशी को मामले में ठोस कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये जिसके अनुपालन में अभियोग की विवेचना उ0नि0 कमल कुमार के सुपुर्द कर अभियोग के अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तार हेतु...