आपदा पीड़ितों के साथ मंत्री जोशी बने ढाल
आपदा पीड़ितों के साथ मंत्री जोशी बने ढाल
देहरादून, 21 सितम्बर। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने फुलेत, भैंसवाड़ गांव, छमरोली, सिल्ला, सरखेत तिमलीमान सिंह और सरोना सुवाखोली मार्ग सहित कई स्थानों पर पहुंचकर आपदा से हुए नुकसान तथा पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया।
भैंसवाड़ गांव में मंत्री ने फुलेत और छमरोली सहित अन्य गांवों के आपदा प्रभावित परिवारों को खाद्य राहत सामग्री वितरित की। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और सहायता राशि के चैक प्रभावितों को प्रदान किए। उन्होंने आपदा प्रभावितों को सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
कैबिनेट मंत्री ने ग्राम पंचायत फुलेत के भैंकलीखाला गांव में आपदा प्रभावितो...
