Wednesday, February 5News That Matters

Tag: अब नगरवासी बढ़ा रहे श्री झण्डे जी महोत्सव की रौनक

अब नगरवासी बढ़ा रहे श्री झण्डे जी महोत्सव की रौनक   

अब नगरवासी बढ़ा रहे श्री झण्डे जी महोत्सव की रौनक  

उत्तराखंड, रिपब्लिक स्पेशल
श्री झण्डे जी महोत्सव में अब लगा दूनवासियों का तांता देहरादून व आसपास के क्षेत्रों में भारी संख्या में माथा टेकने पहुंच रहे श्रद्धालु अब नगरवासी बढ़ा रहे श्री झण्डे जी महोत्सव की रौनक 30 मार्च को श्री झण्डे जी आरोहण के बाद दून के ऐतिहासिक श्री झण्डे जी महोत्सव का आगाज हो चुका है। देश विदेश से आई संगतें श्री झण्डे जी आरोहण का साक्षी बनकर अपने अपने गृह जनपदों को लौट चुकी हैं। अब देहरादून व आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु श्री झण्डे जी पर माथा टेकने पहुंच रहे हैं और मेले की रौनक में चार चांद लगा रहे हैं। भारी संख्या में दून व आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु श्री दरबार साहिब पहुंच रहे हैं और पुण्य अर्जित कर रहे हैं। उन्होंने श्री दरबार साहिब एवम् श्री झण्डे जी पर माथा टेका और मनौतियां मांगी। श्री दरबार साहिब के सज्जादा गद्दी नशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने उन्हें दर्शन दि...