
विभागों के इस रवैये पर शासन ने जताई नाराजगी, अपर मुख्य सचिव ने दिए ये निर्देश
विभागों की कर्मचारी संगठनों के साथ बैठक न होने पर शासन हुआ नाराज
शासन ने कर्मचारी की समस्याओं के निराकरण को लेकर विभागों की कर्मचारी संगठनों के साथ बैठक न होने पर नाराजगी जताई है। अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी ने सभी विभागीय सचिवों व विभागाध्यक्षों को पत्र भेजकर पूर्व में बनाई गई व्यवस्था के अनुसार शिकायत निवारण समिति और कर्मचारी संगठनों के बीच बैठक करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही शासन को इस संबंध में की गई कार्यवाही से अवगत कराने को कहा गया है।
राज्य गठन के बाद प्रदेश में कर्मचारी समस्याओं के कई मामले विभिन्न अदालतों में चल रहे हैं। इसका संज्ञान लेते हुए वर्ष 2018 में हाईकोर्ट ने सरकार को सभी कर्मचारी संगठनों के साथ नियमित रूप से बैठक करने के निर्देश दिए थे। यह कहा गया कि इससे कर्मचारियों की समस्या का समाधान विभाग अथवा शासन स्तर पर ही हो जाएगा। हाईकोर्ट के आदे...