
सासंद बलूनी ने की नगरों व देश विदेश में रहने वाले प्रवासियों से फूलदेई के त्योहार को मनाने की अपील कहा अपनी महान संस्कृति के संरक्षण के लिये हम सबको जुटना होगा
नगरों व देश विदेश में रहने वाले प्रवासियों से फूलदेई के त्योहार को मनाने की अपील
*त्यौहार हमारे दैनिक जीवन, ऋतुओं और उसके वैज्ञानिक पक्ष से जुड़े होते हैं
अपनी महान संस्कृति के संरक्षण के लिये हम सबको जुटना होगा
*कल फूलदेई मनायें और प्रेरणा हेतु त्यौहार मनाने के चित्र सोशल मीडिया पर साझा करें
उत्तराखण्ड से राज्यसभा सदस्य और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने आज जारी विज्ञप्ति में कहा कि कल 14 मार्च को उत्तराखंड का महत्वपूर्ण लोकपर्व फूलदेई का त्यौहार है जिसे पूरे पर्वतीय अंचलों में धूमधाम से मनाया जाता है जो कि हमारे दिनचर्या, ऋतुओ और उसके वैज्ञानिक पक्ष से जुड़ा हुआ है। किसी भी समाज के विकास के लिए वहाँ के रीतिरिवाज और लोकपर्वों का भी विशेष योगदान होता है।
सांसद बलूनी ने उत्तराखण्ड के नगरों, कस्बों और देश विदेश में रहने वाले उत्तराखण्डी प्रवा...